फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीएए के लिए अधिसूचना जारी होने पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि इसका संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है. इसका संबंध किसी धर्म, संप्रदाय, मत, पंथ या मजहब को लेकर नहीं है. सीएए के लागू होने से अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करने वाले, उग्रवाद एवं आतंकवाद को संपोषित करने वाले तत्वों के ऊपर विराम लगेगा. सांसद महतो ने सी ए ए के लागू करने के फैसले को ऐतिहासिक निर्णय करार दिया. इस ऐतिहासिक एवं साहसिक फैसले के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं आभार व्यक्त किया है.
भाजपा महानगर ने निर्णय का किया स्वागत, कार्यकर्ताओं में हर्ष
वहीं, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नियमों की अधिसूचना आज सोमवार को जारी हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को शाम करीब छह बजे सीएए के नियमों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होने की अधिसूचना जारी होने पर देश भर के लोगों में खुशी का माहौल है. पूरा देश एक स्वर में देश के सात दशक से अधिक समय के पुराने प्रतिबद्धता को पूर्ण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को खुले मन से धन्यवाद कह रहा है.
सुधांशु ओझा ने कहा- मोदी सरकार ने वसुधैव कुटुंबकम के प्राचीन दर्शन को दोहराया, मोदी सरकार ने एक और गारंटी की पूरी
वहीं, सीएए लागू होने की अधिसूचना जारी होने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सीएए लागू कर मोदी सरकार ने अपनी एक और गारंटी पूरी कर दी है. इस संबंध में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि तीन पड़ोसी देश जो कभी अखण्ड भारत के हिस्सा रहे थे. उन देशों में मज़हबी दंशों के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफ़ग़ानिस्तान के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी एवं ईसाई जैसे छह धर्म के लोगों को नागरिकता देकर मोदी सरकार ने वसुधैव कुटुंबकम के अपने प्राचीन दर्शन को दोहराया है. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि कांग्रेस एवं अन्य विघटनी ताक़तों द्वारा सीएए कानून को नागरिकता छीनने जैसे झूठे प्रपंचों से भ्रमित करने की कोशिश की गयी. अब सीएए लागू होना वैसे दलों को जोरदार तमाचा जो ये कहते थे कि सीएए से लोगों की नागरिकता चली जाएगी. उन्होंने कहा कि सारा देश ये भलीभांति जान चुका है कि सीएए कानून सिर्फ नागरिकता देने का कानून है ना कि नागरिकता लेने का.
सुधांशु ओझा ने कहा कि सीएए लागू होना यह भी दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेती है उस फैसले पर पीछे नही हटती है. यही मोदी की गारंटी है. पड़ोसी देश में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत में रह रहे अनेकों शरणार्थियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम मोदी जी की सरकार ने किया है. अब वो भी पूरे सम्मान और पहचान के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं. इसके साथ ही, ऐसे सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देंगे.
मोदी सरकार ने संकल्प पत्र के अपने संकल्प को किया पूरा: प्रेम झा
मोदी सरकार द्वारा सीएए लागू किये जाने की अधिसूचना का भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ने वर्ष 2019 के संकल्प पत्र के एक और संकल्प को सिद्ध किया है.
प्रेम झा ने कहा कि अधिसूचना जारी करने के साथ पीएम मोदी ने यह क्रांतिकारी निर्णय लेकर अपनी एक और प्रतिबद्धता पूरी की है. सीएए लागू होने से पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़ित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा। भाजपा ने जो कहा है उसे लगातार पूरा कर रही है.
ज्ञात हो कि भारतीय नागरिकता कानून 1955 में बदलाव के लिए नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 संसद में पेश किया गया. 10 दिसंबर 2019 को लोकसभा में और अगले दिन राज्यसभा में पास हुआ. राष्ट्रपति द्वारा 12 दिसंबर 2019 को मंजूरी मिलते ही सीएए कानून बना और 11 मार्च 2024 को केंद्र सरकार ने सीएए लागू होने की अधिसूचना जारी की.
CAA का स्वागत, मोदी मतलब संकल्प पूरा होने की गारंटी : दिनेश कुमार
केंद्र सरकार द्वारा भारत में नागरिकता संशोधन क़ानून की अधिसूचना जारी होने पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस निर्णय का स्वागत किया है और हर्ष जाहिर किया. सोमवार शाम जारी प्रेस नोट के मार्फ़त दिनेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी का मतलब ‘गारंटी’ पूर्ण होने की गारंटी. भाजपा के निश्चय पत्र का एक प्रमुख संकल्प को देशभर में लागू करने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. CAA का यह कानून पड़ोसी देशों में यातनाएं झेल रहे धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समाज के लोगों को नागरिकता प्रदान करेगा. यह एक ऐतिहासिक कदम है और इसके लिए मोदी सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.
CAA कानून उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : चिंटू सिंह
मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू करने का ऐलान किया. इसका स्वागत करते हुए हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा कि इससे धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को गंभीर झटका लगेगा. भाजपा के 2019 घोषणापत्र में CAA लागू करने का संकल्प था. इससे उत्पीड़ित लोगों के लिए भारत में नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त होगा. केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर अपनी गारंटी पूरी कर दी है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी जी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक कदम उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम.