- भारत बंद के दौरान SBI में तोड़फोड़ मामले में सात भाजपाइयों को अदालत से बरी किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर











2012 में भारतीय जनता पार्टी के भारत बंद कार्यक्रम के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मानगो शाखा में तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में सात भाजपाई नेताओं को अभियुक्त बनाया गया था. इन नेताओं में विकास सिंह, गुंजन यादव, राजेश सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह, सूरज नारायण और टोनी सिंह शामिल थे. तेरह साल बाद, इस मामले में अधिवक्ता मलकीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने इन नेताओं का पक्ष रखा और उन्हें निर्दोष बताया. न्यायालय ने मामले में पुख्ता साक्ष्य नहीं मिलने के कारण आरोपितों को बरी कर दिया. हालांकि, टोनी सिंह की हत्या हो चुकी थी, जिसके चलते उसे मामले से अलग कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो पेयजल परियोजना पर ध्यान न दिया गया तो होगी बर्बादी
निर्दोष साबित होने पर भाजपा नेताओं ने न्यायालय को धन्यवाद दिया
पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने बरी होने पर कहा कि उनके खिलाफ बेवजह मुकदमा किया गया था. उन्होंने कहा कि भारत बंद के दौरान वे केवल बैंक के पास से गुजर रहे थे और बंद का समर्थन कर रहे थे. न्यायालय में सत्य की जीत हुई है और उन्होंने अपने अधिवक्ताओं और न्यायालय को धन्यवाद दिया. यह मामला तेरह साल बाद खत्म हुआ, जिसमें न्याय की जीत हुई और सभी आरोपितों को बरी कर दिया गया.