फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत नंबर रोड एक स्थित सी एस इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे पीड़ित दुकानदार ने बागबेड़ा थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. दुकानदार चंदन कुमार ने बताया की वह रात्रि 10 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चले गए.
सुबह जब दुकान खोलने आए तो दुकान के शटर का दोनों ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर उन्होंने पाया कि दुकान में रखे लगभग 11 नए स्मार्ट फोन, 7 रिपेयर वाले फोन और एसेसरीज चोरी कर लिए गए जिसके बाद इसकी जानकारी बागबेड़ा थाने को दी गई. जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर को पहचानने का प्रयास कर रही है.
जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि 2 वर्ष पहले 2021 मे भी चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 2 लाख के समान पर हाथ साफ किया था. इस संबंध में उनके द्वारा एफ आई आर दर्ज भी कराया गया था, लेकिन उस मामले में पुलिस को कोई सफलता नही मिली. दोबारा चोरों ने उनके दुकान को निशाना बनाया और इस बार भी लगभग डेढ़ से 2 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है. उन्होंने कहा कि पास में ही बागबेड़ा थाना है, बावजूद दुकान में बार बार चोरी हो जाना अपने आप में सवाल खड़ा करता है.