फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामाजिक संस्था आगाज़ और बहादर खालसा गतका ग्रुप के सदस्यों ने नववर्ष के प्रथम दिन एमजीएम हॉस्पिटल के प्रांगण में मरीजों के परिजनों बीच, कड़ाके की ठंड में गर्म दूध की सेवा की. आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन लोग पिकनिक में व्यस्त रहते हैं.
वैसे में बहादर खालसा गतका ग्रुप और आगाज़ के युवा साथियों द्वारा गर्म दूध की सेवा का निर्णय लिया गया. इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से आगाज़ के चंचल भाटिया, जगप्रीत सिंह, बॉबी सिंह एवं बहादर खालसा गतका ग्रुप के जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, यशराज सिंह, अनमोल सिंह, गुरुकरण सिंह, साहिल सिंह, गुरजीत सिंह, नवदीप सिंह, सतपाल सिंह, मनमीत सिंह आदि शामिल रहे.