आय-व्यय का ब्यौरा किया गया प्रस्तुत, सहयोग करने वाले धर्मप्रेमियों के प्रति कमेटी ने जताया आभार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार को एग्रीको क्लब हाउस में एग्रीको दुर्गा पूजा कमेटी की वार्षिक आम सभा पूजा कमेटी के अध्यक्ष वाई पी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में बीते वर्ष संपन्न हुए दुर्गा पूजा के आय- व्यय को आम सहमति से पास किया गया। वहीं, बीते वर्ष सम्पन्न हुए दुर्गा पूजा में सहयोग करने वाले सभी शहर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ, पूजा कमेटी के तमाम सदस्यों को सर्वप्रथम कमेटी की ओर से आभार और धन्यवाद किया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : उपायुक्त से जुगसलाई के नागरिकों की गुहार, खरकाई नदी में सामान्य पानी लाने के लिए उड़ीसा डैम का एक फाटक खोला जाए, ताकि स्वच्छ पानी मिल सके : शैलेंद्र सिंह

साथ ही, आगामी आयोजित होने वाले पूजा की तैयारी पर आवश्यक चर्चा की गयी। दुर्गोत्सव को और भव्य एवं धूमधाम से किस रूप में मनाया जाए इस पर बैठक में मौजूद सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझावों को अंकित किया गया। आम सभा का संचालन समिति के महामंत्री भुपेन्द्र सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कमिटी के कोषाध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने किया। इस आम सभा की बैठक में पूजा कमिटी के 196 सदस्य मौजूद रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version