जमशेदपुर.


आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन आगामी 4 जून रविवार को सिख प्रतिभाशाली बच्चों का बिष्टुपुर गुरुद्वारा परिसर में सम्मान करेगी. इस बाबत ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि वैसे सिख बच्चे, जिन्होंने सीबीएससी व आईसीएसई की परीक्षाओं में अव्वल स्थान हासिल किया है. उन्हें फेडरेशन सम्मानित कर प्रोत्साहित करेगी.
इस सिलसिले में फेडरेशन की टीम पूरी तत्परता के साथ आंकड़े जुटा रही है, ताकि कोई भी योग्य बच्चा छूट न जाए. इसके लिए फेडरेशन स्कूलों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आह्वान किया कि बच्चे जिन्होंने टॉप स्थान हासिल किया है या 80 फीसदी अंक अर्जित किये हैं. वह सीधे तौर पर इस नंबर पर 7739111007 -7903728322 फेडरेशन से संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं.
इंदरजीत सिंह पनेसर, अवतार सिंह, मोहिंदर सिंह भुई, सरबजीत सिंह भुल्लर ने आगे बताया कि उनका एक मात्र उद्देश्य है की बच्चे सम्मान पाकर प्रोत्साहित हों और देश व कौम का नाम रौशन करें. रविवार को कार्यक्रम को सफल करने के लिए आयोजित बैठक में बिष्टुपुर गुरुद्वारा के अध्यक्ष प्रकाश सिंह, महासचिव त्रिलोक सिंह, अवतार सिंह, इंदरजीत सिंह भुल्लर, सरबजीत सिंह, मोहिन्दर सिंह भुई, सुखदेव सिंह, त्रिलोचन सिंह, मनजीत सिंह गिल, अमरजीत सिंह, इंदरपाल सिंह, गुरबचन सिंह, गुरपाल सिंह आदि उपस्थित थे.