• पुलिस की अवैध वसूली पर सरदार शैलेन्द्र सिंह और कन्हैया सिंह ने जताया विरोध

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम के द्वारा यातायात पुलिस के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान का सातवां दिन जुगस्लाई स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर मनाया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में अभियान को समर्थन मिला. अभियान के तहत स्थानीय लोगों से हस्ताक्षर जुटाए गए, ताकि यातायात पुलिस की अवैध वसूली और मनमानी के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाई जा सके. हस्ताक्षर अभियान में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने भी भाग लिया और कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा करना है, लेकिन अब वह सिर्फ ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही है. पुलिस के इस कृत्य से आम लोगों में डर और असंतोष फैल रहा है.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड के चार आईपीएस अधिकारियों को मिली आईजी रैंक

कन्हैया सिंह ने कहा- चेकिंग पॉइंट पर स्पष्ट रूप से अधिकारी हो

आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस को जनता से अवैध रूप से पैसे वसूलने का अधिकार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चेकिंग पॉइंट पर किस अधिकारी को तैनात किया जाना चाहिए, इस पर भी स्पष्टता होनी चाहिए. उनका कहना था कि यातायात पुलिस की मनमानी से आम जनता परेशान है और इससे अपराधियों की तरह पुलिस का व्यवहार सामने आ रहा है. कन्हैया सिंह ने यह भी कहा कि आजसू पार्टी इस आंदोलन को रोकने का कोई इरादा नहीं रखती, क्योंकि यह जनता की वास्तविक समस्याओं से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आंदोलन को मजबूती से जारी रखने का संकल्प लिया और सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें : jamshedpur : तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र ने मनाया कर्मा जयंती, कार्यकम का उद्घाटन पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार ने किया

आंदोलन को समर्थन देते हुए जनजागरण की दिशा में कदम बढ़ाएंगे

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, भाजपा नेता नरेंद्र सिंह भाटिया, अरुप मल्लिक, चन्द्रश्वर पांडेय, अजय सिंह बब्बू, शैलेंद्र सिन्हा, संतोष सिंह, आनंदी ओझा, सुधीर सिंह, मुद्रीका सिंह, स्वरूप मल्लिक, ललित सिंह और मुना कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने इस आंदोलन को जनहित में अहम कदम बताया और एकजुट होकर यातायात पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version