जमशेदपुर।
रविवार को आजसू जुगसलाई नगरपालिका और पोटका प्रखंड कमिटी की संयुक्त बैठक जुगसलाई स्थित एक होटल में हुई. बैठक में बतौर अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि झारखंड प्रदेश में लूट मची है. सत्ताधारी दल के मुखिया, विधायक, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त है. आलम यह है की यहां के लोग धरने देते हैं. तब विधायक की नींद खुलती है. थोड़ा सा बारिश हुआ की नहीं क्षेत्र में लोगों का चलना दूभर हो गया है. क्षेत्र में नाली की नियमित सफाई नहीं है. पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है.
बैठक में बतौर पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हौसला अफजाई करते हुए कहा की आपके मेहनत और संघर्ष को आजसू व्यर्थ नहीं जाने देगी. राज्य के मुखिया भ्रष्टाचार में लिप्त है और युवाओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य करते हैं. पूर्व के किए कार्यों को लोग अपने नाम कर जनता में वाहवाही लूटने का कार्य करते है. शिक्षा व्यवस्था हो या स्वास्थ्य व्यवस्था हो या क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर आपके संघर्ष को जाया नहीं होने दिया जाएगा. जनता के बीच आजसू पार्टी के नीति सिद्धांतो को अवगत कराएंगे. इसे लेकर आजसू प्रखंड कार्यालय में धरना देगी.
बैठक में अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव प्रो. रवि शंकर मौर्या ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद में सबसे बड़ी समस्या स्थानीय लोगों को बिल्डिंग में टैक्स बढ़ोतरी और वसूली जो मनमाने तरीके से ली जा रही है, जिसका कोई पैमाना नहीं है और इस विषय पर लोगों को दिग्भ्रमित कर वाह वाही लूटी जा रही है.
साथ ही क्षेत्र के विधायक माला पहन कर और मिठाई खा कर बढ़े हुए टैक्स पर रोक लगाने की बात कह लोगों में श्रेय लेने को व्याकुल हैं. इस तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए आजसू संघर्ष का रास्ता अख्तियार ले चुकी है. बैठक की अध्यक्षता जुगसलाई नगर पालिका के प्रधान सचिव दिनेश जयसवाल ने की. वहीं, संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पोटका प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोप ने किया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, बुलू रानी सिंह, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, ललन झा, हेमंत पाठक, शैलेंद्र सिन्हा, दीपक पांडे, तसव्वर खान, प्रवीण प्रसाद, संजय करवा, ललित सिंह, स्वरूप मल्लिक,ओम प्रकाश बनर्जी, सरफराज खान, सोनू भाटिया, प्रतीक सराफ, विक्की सोनकर, समीर खान, निक्कू सिंह, अजय सिंह,बबलू गोप, रानी देवी, रजनी वरु रविकेश सिंह, रोशन सांडा आदि शामिल थे.