- आजसू पार्टी ने ट्रैफिक पुलिस के निर्णय पर संतोष व्यक्त किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं और जनता के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान, शहर की ट्रैफिक पुलिस ने 5 प्रमुख स्थानों से जांच हटाने और ऑटो व बड़े वाहनों की जांच शीघ्र करने का निर्णय लिया. इस फैसले पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने खुशी जताई और कहा कि जनहित के मामलों में आजसू पार्टी हमेशा मुखर रहेगी. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को उनके बेहतर काम के लिए धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांवा अंबेडकर भवन में राधा स्वामी संगठन का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
ट्रैफिक सुधार के लिए आजसू का आगामी आंदोलन जारी रहेगा
आजसू पार्टी ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में आवश्यकता पड़ी, तो वे फिर से सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज उठाएंगे. कन्हैया सिंह ने ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक का धन्यवाद करते हुए कहा कि आजसू पार्टी हमेशा शहर के बेहतर कार्यों में योगदान देने के लिए तैयार रहेगी और अन्य मुद्दों पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया.