फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज्ञा भई अकाल की तबहै चलायो पंथ. सभ सिखण को हुक्म है गुरु मानयो ग्रंथ… गुरवाणी के पावन उपदेश अनुसार जमशेदपुर में सिखों की सिरमौर संस्था अकाली दल (धर्म प्रचार कमेटी) की ओर से आज गुरुवार को संगत के लिए विशेष आयोजन किया गया है. सिखों के हाजर नाजर गुरु, जुगो जुग अटल श्री गुरग्रंथ साहेब जी के गुरता गद्दी पर्व को समर्पित टेल्को गुरुद्वारा साहेब में विशेष समागम सजाया गया है.

अकाली दल के रविंद्र सिंह के अनुसार गुरवार यानी आज सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक विशेष समागम होंगे, जिसमें कीर्तनीये, प्रचारक संगत को गुरु के उपदेशों से निहाल करेंगे. साथ ही संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जायेगा. उन्होंने संगत को इस प्रमुख अवसर का लाभ लेते हुए गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है.


