- पिस्तौल और मोबाइल के साथ गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी में बड़ी सफलता
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिलेश सिंह गिरोह के कुख्यात गुर्गे अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान को पुलिस ने सिदगोड़ा स्थित एक क्वार्टर से गिरफ्तार किया है. अंशु चौहान के खिलाफ जिले से बाहर रहने का आदेश दिया गया था, लेकिन वह प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए सिदगोड़ा में छिपकर रह रहा था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और मोबाइल बरामद किया. जानकारी के अनुसार, अंशु चौहान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह का निवासी है और वह कन्हैया सिंह का भतीजा है, जो अखिलेश गिरोह का सक्रिय सदस्य है. अंशु को इस वर्ष 25 अप्रैल तक के लिए जिला बदर किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बारीडीह के स्क्रैप कारोबारी ने कीटनाशक खाकर किया आत्महत्या
अंशु चौहान का आपराधिक इतिहास लंबा, पुलिस कर रही है अन्य मामलों की जांच
एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंशु चौहान पर सीतारामडेरा थाने में पांच, जुगसलाई में एक और सिदगोड़ा थाने में एक मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अंशु चौहान सिदगोड़ा में रह रहा है, जिसके बाद डीएसपी हेड क्वार्टर 1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान भी शामिल थे. पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया और उसकी गिरफ्तारी से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई. पुलिस अब मोहित सिंह और छोटू नामक युवकों की तलाश कर रही है, जिन्होंने उसे अवैध रूप से क्वार्टर उपलब्ध कराया था.