• संस्कृति और मर्यादा पर आधारित विचार गोष्ठी में अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज कदमा में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला आयाम द्वारा “संस्कृति और मर्यादा निभाएं, अश्लील गाने ना बजाएं” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी की शुरुआत मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुई. इसके बाद, प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने ग्राहक गीत और संगठन मंत्र का वाचन किया. महिला आयाम सह प्रमुख रीना परितोष ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला महिला आयाम प्रमुख आरती शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने बच्चों को दोनों – बेटों और बेटियों – को इस विषय पर समान रूप से समझाना चाहिए ताकि अश्लीलता को कम किया जा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र में किशोरी का अपहरण, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

महिला आयाम प्रमुख और अन्य वक्ताओं ने की संस्कृति और मर्यादा की बात

विचार गोष्ठी में एडवोकेट बबीता सिंह ने कानून के दृष्टिकोण से अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के उपायों को सरल भाषा में समझाया. विजयलक्ष्मी वेदुला ने कहा कि जब ऐसे गाने बजते हैं, तो महिलाएं असहज महसूस करती हैं और उनके सम्मान पर आंच आती है. इसके बाद, रूबी लाल ने ग्राहक पंचायत के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी और नए सदस्यों से विचार साझा किया. अश्लील गानों पर रोक लगाने की आवश्यकता पर चर्चा हुई, जिसमें महिलाओं ने इस बात पर विचार किया कि समाज में दोहरे अर्थ वाले गाने किस प्रकार प्रदूषण का कारण बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गर्मियों में पक्षियों की मदद के लिए समर्पण संस्था का पहल, गोलपहाड़ी में जागरूकता अभियान शुरू

कार्यक्रम में महिलाओं ने सामूहिक रूप से समाज में बदलाव की दिशा में आवाज उठाई

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जो मीरा गुप्ता ने दिया. शांति मंत्र का पाठ सपना तिवारी ने किया और कार्यक्रम का संचालन आरती लोहार ने किया. इस अवसर पर रिमा भट्टाचार्य, ममता बेहरा, अनीता निधि, सीमा सिंहा, नीतू सिंह, कमला जी, शर्मिला सिंह सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version