- लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय साधारण सभा में झारखंड के संगठन मंत्री को मिला नया पद
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा हाल ही में लखनऊ के टीआरसी महाविद्यालय में आयोजित की गई. इस सभा में अगले तीन वर्षों के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, जिसमें बड़ौदा के नारायण भाई शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिनकर सबनीस को राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया गया. बैठक के बाद झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति को क्षेत्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया. लखनऊ में आयोजित इस सभा में झारखंड, उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर शिवाजी क्रांति को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं.
इसे भी पढ़ें : Potka : किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेईई मेन में 93% लाकर किया परिवार और समाज का नाम रोशन
नए दायित्व से उत्साहित शिवाजी क्रांति को मिली कार्यकर्ताओं से शुभकामनाएँ
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की केंद्रीय कार्यकारिणी के अधिकारियों ने पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रकाशित पुस्तक “वैचारिकी” का विमोचन भी किया. इस पुस्तक में ग्राहक हित, ग्राहक जागरण और ग्राहक अधिकार से संबंधित कुल 33 गद्य और 17 पद्य शामिल हैं. पुस्तक का संपादन किया है प्रांतीय उपाध्यक्ष एंजिल उपाध्याय, पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉ. अनीता शर्मा और सह प्रमुख कुमार अमलेंदु ने. राष्ट्रीय साधारण सभा में ग्राहक जागरूकता और मजबूत आधार बनाने के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई. इस विषय की जानकारी ग्राहक पंचायत के पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष पप्पू सिंह और सचिव शंभु जायसवाल ने दी.