फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर द्वारा ईसीएचएस के नए ओआईसी को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित एवं स्वागत किया. मौके पर संगठन के प्रांत महामंत्री सिद्धनाथ सिंह के साथ संस्थापक वरुण कुमार एवं अध्यक्ष विनय कुमार यादव के नेतृत्व में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक साथियों ने इसीएचएस सोनारी के नए OIC Col GK समद को पदभार ग्रहण करने पर सैन्य समाज की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं राष्ट्र की सेवा करके आये गौरव सेनानियों की सेवा करने का सुअवसर पाने हेतु अपनी बधाईया दी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सशस्त्र सीमा बल ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चिकित्सा शिविर किया आयोजित
इस अवसर पर Col GK समद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सैनकों के सम्मान के साथ-साथ उनके परिवारों और उनके आश्रितों के लिए सेवानिवृत्त जीवन में उनकी समस्याओं को हल करना हमारी अहम् जिम्मेदारी है. COL ने बतौर echs OIC का पदभार कुछ दिन पहले ही ग्रहण किया. इनकी नियुक्ति से सभी पूर्व सैनिकों में खुशी है एवं उनके कार्यभार पर पूर्ण विश्वास जताया है. मौके पर मनोज कुमार सिंह जितेंद्र सिंह, अवधेश सब सिंह, एचपी भारती, सत्य प्रकाश, विनय कुमार सिंह, कुमार सिंह, गोपाल कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, वीरेश प्रसाद एवं अन्य पूर्व सैनिक शामिल रहे. Create 4 Tags Hindi and English with continue comma.