• कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के खिलाफ विवादित बयानों पर कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य आज शहीद स्मारक से बजरंग चौक गोलमुरी तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उनका यह विरोध पाकिस्तान द्वारा भारत की सेना के अधिकारियों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में था. परिषद ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के खिलाफ की गई घिनौनी टिप्पणियों को “गटर की भाषा” करार देते हुए भारत सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की. परिषद के सदस्य ने कहा कि सशस्त्र बल ही इस देश की एकमात्र संस्था है जो ईमानदारी, अनुशासन, बलिदान और निस्वार्थ भावना का प्रतीक है, और ऐसे अपमानजनक बयानों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Transfer Posting : गिरिडीह डिवीजन के डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम का हुआ स्थानांतरण, राजेश पाठक बने नए डाक अधीक्षक

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणियों को धार्मिक और नस्लीय आधार पर भड़काऊ करार दिया. परिषद ने कहा कि यह टिप्पणी भारत के अंदर धार्मिक और जातीय सद्भाव को खतरे में डालने वाली है और इसे कानून के तहत अपराध मानते हुए उचित कार्रवाई की जाए. वहीं, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव द्वारा की गई जातिवादी टिप्पणी को भी परिषद ने कड़ी निंदा की. परिषद ने कहा कि यह टिप्पणी भारतीय सेना के सम्मान और उसकी पूरी संस्थाओं का अपमान है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले के हर प्रखंड में सुधार की आवश्यकता, विकास कार्य में हो रही है घूसखोरी – राजकुमार यादव

पूर्व सैनिकों ने यह भी कहा कि इस प्रकार के विवादित बयानों से भारतीय सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचती है. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और सेना के अधिकारियों को सम्मान मिले. परिषद ने यह भी कहा कि इस प्रकार की जातिवाद और धर्मवाद पर आधारित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. इस प्रदर्शन में पूर्व सैनिकों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणियों को गंभीर अपराध माना और इस पर कड़ी सजा की मांग की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version