- साकची गोलचक्कर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर “जय भीम” के नारों से गूंजा माहौल
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर 14 अप्रैल को उनकी 135वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह गोंड की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उनके विचारों को आत्मसात करते हुए “जय भीम” के नारों से वातावरण को गूंजायमान किया. संघ के सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के संघर्षों और योगदान पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका जीवन आज भी समाज को प्रेरणा देता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डोबो में सड़क हादसे में घायल हुए जुनैद की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत
बाबा साहेब की जयंती पर गूंजा “संविधान बचाओ” का संदेश
इस अवसर पर गोंड समाज के रामानंद प्रसाद, मदन साह, उमेश साह, मुन्ना लाल, राकेश साह, मनोज प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही जिनमें मंजू देवी, शांति देवी, कंचन देवी और चंपा देवी प्रमुख थीं. कार्यक्रम स्थल पर सिविल सुविधाएं जैसे ठंडा पानी की व्यवस्था और अन्य जनसुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं. कई समाजों के लोगों सहित टाटा स्टील के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. जगह-जगह से निकले जुलूसों का समापन भी इसी स्थल पर हुआ, जिससे यह स्थल एकता और समरसता का प्रतीक बन गया.