- आतंकवाद के खिलाफ लोगों ने जताया गुस्सा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच ने मानगो डिमना रोड पर कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में सैकड़ों बुद्धिजीवी और समाजसेवी उपस्थित थे, जिन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर आतंकवाद और इस हत्याकांड के खिलाफ नारेबाजी की. कैंडल मार्च पी बिल्डिंग से शुरू होकर डिमना चौक तक पहुंचा, जहां सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुजराती स्कूल के सचिव के बजाय ट्रस्टी को भेजा गया बिजली बिल
आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की
मार्च के दौरान मंच के मुख्य संरक्षक राम जी राय, संरक्षक कमल कान्त झा और अध्यक्ष जीवछ झा ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाने की अपील की. कैंडल मार्च में उमेश चन्द्र सिंह, धनंजय शुक्ला, भीम प्रसाद शर्मा, ललेश पाठक और अन्य समाजसेवी भी शामिल थे.