फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर का साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल गोल चक्कर में लगभग 1 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच मरीज को ले जा रहे एंबुलेंस भी उसमेंं फंस हुआ है. वहां ट्रैफिक पुलिस नहीं होने से गोल चक्कर के चारों ओर गाड़ियां फस गई है नौबत ऐसी है कि रेंगने के लिए भी जगह नहीं है. आलम था कि किसी तरह लोगों ने एंबुलेंस के लिए जगह बनाई और उसे दूसरे रूट से अस्पताल के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि रामनवमी को लेकर एक अखाड़ा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी. इसी वजह से जाम की स्थिति बन गई. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति यथावत बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया मोइरंग दिवस