- झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने भाजपा की राजनीति पर सवाल उठाए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (अल्पसंख्यक मोर्चा) के पूर्व नगर अध्यक्ष अमीर अली अंसारी ने मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी द्वारा शरिया कानून पर अपनी धार्मिक भावना व्यक्त करने के बाद भाजपा द्वारा किए गए विरोध पर टिप्पणी की. अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे सस्ती राजनीति कर रहे हैं और झारखंड सरकार और मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी को बदनाम करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि शरिया कानून इस्लाम धर्म का हिस्सा है और इसमें भारतीय संविधान के खिलाफ कुछ भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा
शरिया कानून की धार्मिक और सामाजिक भूमिका को समझाया
अंसारी ने यह भी कहा कि इस्लाम एक ऐसे कानून का पालन करने की बात करता है जो व्यक्ति की सामाजिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों को तय करता है. शरिया शब्द का अर्थ ‘रास्ता दिखाना’ है और यह इस्लाम के मौलिक और धार्मिक सिद्धांतों को स्पष्ट करता है. इसके पालन से भारतीय संविधान का कोई उल्लंघन नहीं होता और न ही इसका अपमान होता है. उन्होंने भाजपा से आग्रह किया कि वे बिना पूरी जानकारी के किसी विषय पर आंदोलन न करें और वंचित राजनीति से बचें.