फतेह लाइव, रिपोर्टर।


मेंस कांग्रेस के युवा नेता स्वर्गीय अमरेंद्र कुमार को उनके पुण्यतिथि पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस कार्यालय टाटानगर में आयोजित समारोह में गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ज्ञात हो कि स्वर्गीय अमरेंद्र कुमार मेंस कांग्रेस के युवा तुर्क नेता थे और युवाओं को संगठन में जोड़ने के लिए उनका अभियान और प्रयास संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काफी अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मेंस कांग्रेस का मंडल संयोजक शशि मिश्रा, शाखा सचिव घनश्याम चौधरी, प्रमोद कुमार, अनिल चौधरी, राजकुमार प्रसाद, पी के सिंह आदि ने उपस्थित होकर उन्हें बाहुबली श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत स्टेशन गोल चक्कर पर जरूरतमंदों के बीच में रात्रि का भोजन वितरण करने का कार्यक्रम भी मेंस कांग्रेस के द्वारा आयोजित किया गया।