स्त्री सत्संग सभा की पलविंदर कौर और नौजवान सभा के राजेंद्र सिंह बनाये गए प्रधान


























Jamshedpur.
खालसा पंथ का 324वां स्थापना दिवस लौहनगरी की सिख संगत ने शुक्रवार को श्रद्धाभाव व धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर मनीफिट गुरुद्वारा में लिए गए नए प्लॉट में अरदास करके काम शुरू किया गया. इलाके की संगत इसकी गवाह बनी. नए प्लॉट का कंस्ट्रक्शन करके उसे गुरुद्वारा से जोड़ा जायेगा, जिसके बाद संगत को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान सर्वसम्मति से गुरुद्वारा कमेटी का नया प्रधान अमरीक सिंह को बनाया गया. पूर्व प्रधान गुरमेज सिंह को चेयरमैन बनाया गया है. करम सिंह भी चेयरमैन होंगे. सोहन सिंह को कैशियर बनाया गया है. इसके साथ ही सिख स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा का भी चुनाव हुआ. पलविंदर कौर को प्रधान, सुखविंदर कौर को मीत प्रधान, जसबीर कौर को कैशियर नियुक्त किया गया है.
वहीं राजेंद्र सिंह नौजवान सभा के प्रधान होंगे. सुरजीत सिंह बिल्ला को जनरल सेकेट्री एवं अमरीक सिंह वीरू को कैशियर की सेवा दी गई है. मुख्य कमेटी के साथ दोनों सभावां का चुनाव होने पर गुरु चरणों में अरदास की गई एवं मिलके गुरु घर के विकास, संगत को जोड़ने एवं धार्मिक कार्य को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. इस मौके पर शब्द गुरबाणी गायन कर संगत ने गुरु घर की खुशियां प्राप्त की एवं गुरु का अटूट लंगर भी ग्रहण किया. टिंकू सिंह समेत अन्य मौके पर मौजूद थे.