फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































आगामी 19 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जन्म दिहाड़े को समर्पित करते हुए अमृत का बाटा तैयार कर अमृत संचार किया जायेगा। अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा टेल्को गुरुद्वारा परिसर में अभिलाषी श्रद्धालुओं को अमृत पान करा खालसा बनने की दात दी जाएगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए अकाली दल के रविंदरपाल सिंह ने बताया कि 19 जनवरी शुक्रवार को अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (टीजीपीसी) के सहयोग से दोपहर एक बजे से सिख श्रद्धालुओं को अमृत संचार कराया जायेगा।
अकाली दल के सुखदेव सिंह खालसा ने अपील की है कि इस शुभ अवसर जमशेदपुर की सिख संगत बड़ी संख्या में अमृत पान कर गुरसिख सजते हुए और सिखों को भी प्रेरित करें। अधिक जानकारी के लिए 7261828162 व 9334714124 पर फोन भी कर सकते हैं।