- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस में प्रशिक्षण देने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा. इस पत्र में, श्री दुबे ने कहा कि देश की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति, विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, जनमानस के मध्य सुरक्षा, जागरूकता और आपदा प्रबंधन की आवश्यकता और भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील समय में समाज के प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह राष्ट्र निर्माण और जनहित में सक्रिय योगदान दे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति ने परिसदन में की समीक्षा बैठक
कांग्रेस की पहल से सिविल डिफेंस में शामिल होंगे 200 सदस्य
आनन्द बिहारी दुबे ने बताया कि कांग्रेस के 200 से अधिक समर्पित कार्यकर्ता सिविल डिफेंस के माध्यम से प्रशासनिक विभाग से जुड़कर राष्ट्र सेवा में तत्पर हैं. इन कार्यकर्ताओं को प्राकृतिक आपदाओं, नागरिक सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन सहायता, आपदा प्रबंधन, राहत वितरण, बचाव कार्य और जनजागरूकता अभियान जैसी विभिन्न सेवाओं में दक्षता प्रदान कर उन्हें सक्षम बनाया जा सकता है. उन्होंने प्रशासन से इन कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस के तहत आवश्यक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा समिति की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हुई चर्चा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिका सिविल डिफेंस में महत्वपूर्ण
श्री दुबे ने कहा कि कांग्रेस संगठन का दृढ़ विश्वास है कि “देश सर्वोपरि है, राष्ट्र सर्वोपरि है” और संगठन के सिद्धांत हमेशा राष्ट्रसेवा, बलिदान और जनहित को प्राथमिकता देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में कार्यकर्ता जनमानस की सुरक्षा और सहायता करने में सक्षम होंगे, जो एक सौभाग्य होगा. इस पहल पर प्रशासन से शीघ्र उचित कार्यवाही की अपेक्षा जताते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कदम समाज में सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देगा. इस अवसर पर अन्य कांग्रेसी नेता, जैसे प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, के. के. शुक्ला, कमलेश कुमार पाण्डेय, शफी अहमद खान, रजनीश सिंह, मुन्ना मिश्र और अन्य भी उपस्थित थे.