विवादित फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय 

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने की. बैठक में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2019 के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका संख्या WPC-4972/2019 में पारित आदेश पर मंथन किया गया. संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो से चार दिनों के भीतर उक्त फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी. इसके अलावा, एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में माननीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर नियम को शिथिल करने की मांग करेगा.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : रंगदारी मामले में टिंकू सिंह उर्फ करण सिंह साक्ष्य के अभाव में बरी

बैठक में मुख्य रूप से संघ के कोल्हान अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव, एवं अन्य कई विद्यालयों के संचालक और प्रधानाध्यापकगण उपस्थित थे. सभी ने फैसले को शिक्षा क्षेत्र के लिए चुनौतीपूर्ण बताते हुए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version