- पाक प्रायोजित आतंकवाद के विरोध में आयोजित किया गया विरोध प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और हालिया पहलगाम हमले के विरोध में रविवार को साकची में सनातन उत्सव समिति द्वारा आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च का नेतृत्व समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने किया, जिन्होंने पाकिस्तान की गंदी मानसिकता को हर मंच से बेनकाब करने की आवश्यकता जताई. मार्च के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज पर कूड़ा एकत्र कर उसका दहन किया गया. इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने ध्वज पर थूका और अपनी नाराजगी जाहिर की. सैकड़ों लोग भगवा ध्वज और पाकिस्तान विरोधी प्लेकार्ड के साथ ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे. साकची में जन आक्रोश साफ दिखाई दिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : दानवीर भामाशाह जयंती समारोह : जमुआ में धूमधाम से मनाया गया उत्सव
आयोजकों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
आयोजन के दौरान साकची क्षेत्र पाकिस्तान विरोधी नारों से गूंज उठा. आयोजकों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और इस देश के आतंकवाद को दुनिया के सामने उजागर करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भाग लिया, जिनमें डॉ. राजीव सर, कुमार संदेश, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे. यह मार्च पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक था, जिसमें स्थानीय जनता ने अपनी राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया.