फतेह लाइव।
पोटका प्रखंड कार्यालय में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट पार्टी) पोटका की ओर से जनहित के मुद्दे पर कल 13 अक्टूबर को प्रदर्शन करने की घोषणा की है।जिसकी अगुवाई जिला सगठन सचिव सुमित राय समेत धीरेन भकत, सोनोका महतो, देवेंद्र महतो अंबिका महतो करेगे। कार्यक्रम दोपहर बारह बजे रखी गई है। इस बाबत धीरेन भक्त ने कहा की कार्यक्रम की सफलता की लेकर माइक से घूमघूम कर जनसंपर्क अभियान जा रहा है, ताकि भारी संख्या में जनता की भागीदारी हो। उन्होंने कहा की प्रदर्शन के बाद पोटका बी डी ओ के नाम ज्वलंत समस्याओं से संबंधित आठ सूत्री मांग पत्र सौपी जायेगी।जिसमें हर महीने समय पर गरीबी को मिले राशन, सभी बी पी एल परिवारों को पीएम आवास, पीएम आवास का प्राक्कलन राशि 2.50 लाख रुपया करने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का विरोध, धान के सरकारी मूल्य ₹3000 करने, वृद्धावस्था पेंशन को राशि बढ़ाकर ₹2000 करने, सभी किसानों का केसीसी ऋण माफ करने, मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन का काम व ₹500 मजदूरी राशि मांग पत्र सौपा जायेगा।