फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर अध्यात्म का केंद्र श्री श्री शीतला मंदिर भालूबासा तथा जनहित में कार्यरत शीतला भवन का वार्षिक आमसभा चार फरवरी मंगलवार को संध्या 6 बजे भवन परिसर में आयोजित की जा रही है. इसके निमित्त भालूबासा, भुईयांडीह, पटेलनगर, नीतिबाग कॉलोनी, कालिंदी बस्ती तथा आस पास के प्रत्येक घरों में आम सभा का आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है.
वार्षिक आमसभा में आय वय का ब्यौरा (ऑडिट रिपोर्ट ) के साथ आम जनता के समक्ष पेश किया जाएगा. इस अवसर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के संरक्षक रघुवर दास मुख्य रूप से शामिल होंगे. मंदिर समिति के सचिव हरिशंकर पंडित वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे, जबकि कोषाध्यक्ष जगदेव साहू ऑडिट रिपोर्ट के माध्यम से लेखा जोखा जनता के सामने रखने का कार्य करेंगे.
अध्यक्ष गुरुव साहू अब तक हुए जिसमें पूरे भवन को वातानुकूलित भी किया गया, जैसे अन्य कार्यों की विस्तृत योजना आम सभा में बताने का कार्य करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों बस्ती के अपने अपने क्षेत्रों विशेष मुकाम हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित भी कराया जाएगा.
मंदिर और भवन के कुशल संचालन हेतू आम सभा में सुझाव प्राप्त करने की योजना है ताकि और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके. श्री शीतला मंदिर/भवन समिति ने आम लोगों से शामिल होने का आग्रह किया है.