- योग गुरु अंशु सरकार ने कश्मीर में योग क्षेत्र में दी गई अपनी सेवाओं के लिए प्राप्त किया सम्मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीतकर लौहनगरी का नाम रोशन करने वाले योग गुरु अंशु सरकार को कश्मीर में ‘भारतीय एकता सम्मान-2025’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें योग के प्रति समर्पण और लोगों को निरोग रखने के लिए उनके प्रयासों के लिए दिया गया. यह सम्मान समारोह 6 अप्रैल 2025 को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित हुआ था, जिसका आयोजन नेचुरो अल्टरनेटिव मेडिकल रिसर्च साइंस फेडरेशन ने किया था. इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड्स और जेनिथ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक जांच के दौरान महिला के गिरने से हुआ विरोध प्रदर्शन
अंशु सरकार के कश्मीर में सम्मान मिलने पर योग संस्थाओं ने किया अभिनंदन
समारोह के मुख्य अतिथि, जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने अंशु सरकार को ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंदजी महाराज, डॉ. लोकनाथ नाथ, डॉ. राजीव पाल और संतश्री भट्टाचार्य सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे. अंशु सरकार के इस सम्मान पर शहर के कई योग संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी और उनके शहर लौटने पर भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है.