फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अबतक देश विदेश में दर्जनों बार अवार्ड पाकर सम्मानित हो चुके अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार के खाते में और एक सम्मान उस वक़्त जुड़ गया जब उन्हें श्रीलंका के कोलंबो शहर में सम्मानित किया गया. यहां वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंटरनेशनल (डब्ल्यू एफ एफ वाई एस आई) द्वारा एशिया पेसिफिक योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप और आइकॉन अवार्ड-2024 का आयोजन किया गया था, जिसमे एशिया के कई देशों के योग क्षेत्र के महारथी शामिल हुए. 22 अगस्त को कोलंबो के होटल मरीनो बीच में आयोजित एक ग्रैंड समारोह में अंशु सरकार को ‘आइकोनिक कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड’ प्रदान किया गया. ज्ञात हो कि श्री सरकार वर्तमान में डब्ल्यू एफ एफ वाई एस के इंडिया अध्यक्ष के पद पर हैं.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : प्रबुद्ध मतदाता शहर के धोखेबाज, राजीतिक सौदागरों से सावधान रहें : रामबाबू तिवारी, अंदर पढ़ें इशारा किसकी ओर है

सरकार को उक्त अवार्ड डब्ल्यू एफ एफ वाई एस आई के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट शिवम भदौरिया ने प्रदान किया. इसका उद्घाटन श्रीलंका टूरिज्म मंत्रालय के अधीन श्रीलंका टूरिज्म प्रमोशन ब्यूरो के चेयरमैन चालाका गाजाबाह ने किया. कार्यक्रम में रितु रावत, अवार्ड समारोह में एम राजेश आचार्य, डॉ लोकनाथ नाथ, तारिक वारसी आदि मौजूद थे. अंशु सरकार के उक्त अवार्ड मिलने पर शहर के योगप्रेमिओं में खुशी व्याप्त है. उनके इस उपलब्धि पर कई स्पोर्ट्स संस्था व उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version