फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के परसुडीह स्थित कीताडीह में शुक्रवार देर रात असमाजिक तत्वों ने जहांगीर खान के घर के बाहर खड़ी ऑटो में आग लगा दी. जब तक जहांगीर खान को इसकी खबर मिली तब तक ऑटो जलकर खाक हो चुकी थी. जहांगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जहांगीर ने बताया कि वह भाड़े पर ऑटो चलाता है. ऑटो पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति का है. हर दिन की तरह वह शुक्रवार को भी रात में ऑटो घर के बाहर खड़ी कर अपने घर में सोने के लिए चला गया था. देर रात 2 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि ऑटो में आग लग गई है.

जहांगीर ने बताया कि ऑटो में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है. वहीं आस-पास और भी ऑटो खड़ी रहती है जिसमें आग नहीं लगाई गई. सिर्फ उसके ही ऑटो तो आग के हवाले किया गया है. जहांगीर ने बताया कि उसे बस्ती के ही कुछ लोगों पर शक है जो यह काम कर सकते है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version