फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक कुलविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से आग्रह किया है कि जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन दिसंबर से फरवरी तक बंद नहीं होनी चाहिए। अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने ट्वीट कर उन्हें बताया है कि 4 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक ट्रेन को बंद रखने का रेलवे मंत्रालय ने फैसला किया है जो पूरी तरह से गलत है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Sikh : जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधन मृतक देह शरीर का संस्कार रहित मर्यादा अनुसार कराने में हो रही सफल, जमशेदपुरी ने सराहा

कुलविंदर सिंह के अनुसार विज्ञान इतनी प्रगति कर चुका है और भारत यह दावा करता है कि विपरीत मौसम के प्रभाव से हमारी ट्रेन अछूती है। उस दावे को झूठलाने का काम रेल मंत्रालय नहीं करें। फिर यह ट्रेन बनारस, अयोध्या, हरिद्वार, अमृतसर जैसे पावन तीर्थ स्थल को जाती है और बिहार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा और पंजाब के यात्री सफर करते हैं। ठंड के मौसम की छुट्टी बच्चों को मिलती है और उसे मौसम में उत्तर भारत के यात्री अपने ग्रह स्थल नहीं पहुंच पाएंगे जो एक बहुत बड़ी विडंबना है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version