फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा आवास पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। पिछले एक महीने में यह दूसरी सबसे बड़ी दुखद घटना है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर दिया है।

इन्होंने भी जताया शोक
रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था। श्रद्धांजलि देने सुदेश महतो के साथ केन्द्रोय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, हरेलाल महतो, कन्हैया सिंह, राजू कर्मकार, आकाश सिनहा, निरंजन महतो, लालित सिँह, समेत अन्य भी मौजूद रहे।


