फतेह लाइव, रिपोर्टर।










समाजसेवी विनय सिंह एंड टीम की ओर से परसुडीह मंडी में आयोजित दो दिवसीय डबल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अरविंद और मनोज के नाम रहा। रविवार को फाइनल मुकाबले में अरविंद और मनोज की जोड़ी ने जयदेव दास और संजय चक्रवर्ती की जोड़ी को 21-14 से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। तीसरे स्थान पर किरण और आनंद की जोड़ी रही। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैच को सफल बनाने में समीर, सुनील पांडे, निरंजन, मोहम्मद रिजवान, सुनील शर्मा समेत अन्य का योगदान रहा।