• DAV स्कूल के शिक्षकों ने आर्यन की मेहनत को सराहा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र में रहने वाले DAV पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्र ने इस साल आयोजित जेईई मेन परीक्षा में झारखंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित फाइनल रिजल्ट के अनुसार, आर्यन मिश्र ने 99.99 परसेंटाइल अंक हासिल किए और देशभर में 40वां स्थान प्राप्त किया. उनके इस शानदार प्रदर्शन पर परिवार और शिक्षकों ने खुशी का इज़हार किया. आर्यन का कहना है कि उनका मुख्य फोकस अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी पर है, ताकि वे आईआईटी में एडमिशन लेकर कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर सकें.

इसे भी पढ़ें Ranchi : फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक में विधी व्यवस्था पर चिंता, संगठन विस्तार पर भी जोर

आर्यन मिश्र ने कैसे रखा ध्यान और फोकस, जानिए उनका सफलता मंत्र

आर्यन के इस सफलता की खबर ने उनके परिवार को गर्व महसूस कराया. उनके पिता, अखिलेश मिश्र, जो टाटा स्टील के IBMD विभाग में चीफ हैं, और मां, नीतू मिश्र, जो हाउस वाइफ हैं, ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया. आर्यन के माता-पिता का कहना है कि वह हमेशा से ही पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन 10वीं के बाद उसकी मेहनत में और भी इज़ाफ़ा हुआ. उनका कहना है कि आर्यन का सपना वैज्ञानिक बनने का है और वह देश के लिए काम करना चाहता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पोटका में जल्द शुरू होगा 30 बेड वाला आधुनिक अस्पताल, विधायक संजीव सरदार ने किया औचक निरीक्षण

आर्यन के माता-पिता ने किया बेटे की सफलता पर गर्व महसूस

आर्यन की सफलता से DAV स्कूल के शिक्षकों में भी ख़ुशी की लहर है. उनके शिक्षक अमित आचार्य बताते हैं कि आर्यन हमेशा कक्षा में अनुशासन में रहता था और पढ़ाई में उसका विशेष ध्यान रहता था. कभी भी उसने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की. शिक्षक कहते हैं कि आर्यन बचपन से ही स्कूल में पढ़ाई करता आया है और उसकी मेहनत का ही परिणाम है कि वह आज झारखंड का टॉपर बन सका. शिक्षकों ने भी आर्यन की कड़ी मेहनत की सराहना की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version