जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं, अस्पताल को गुणवत्तापूर्ण बनाकर समय पर शुरू किया जाएगा” – संजीव सरदार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का औचक निरीक्षण किया. लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस 30 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना को विधायक सरदार की अनुशंसा पर स्वीकृति दी गई थी.
विधायक ने खुद लिया कार्य की गुणवत्ता का जायज़ा
निरीक्षण के दौरान संजीव सरदार ने अस्पताल में बनाए गए ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, मेल-फीमेल वार्ड, डॉक्टर एवं एएनएम क्वार्टर, शवगृह, स्ट्रीट लाइट आदि सभी हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कुछ कमियों को चिन्हित किया और उपस्थित संवेदक कर्मियों को एक माह के भीतर सभी सुधार कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही.
पूर्व की समस्याओं का समाधान बनेगा नया अस्पताल
विधायक संजीव सरदार ने बताया कि पहले पोटका सीएचसी का भवन बेहद जर्जर था, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी होती थी. बेड की संख्या कम होने के कारण कई बार मरीजों को दाखिला नहीं मिल पाता था. राज्य सरकार ने जनहित को देखते हुए इस नए अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया और आज हम लगभग उसके पूर्णता के कगार पर हैं.
जल्द शुरू होगी सेवा, कई गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
विधायक सरदार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. योगेश्वर प्रसाद और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रजनी महाकुड़ भी उपस्थित थे.