फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हर साल की भांति इस वर्ष भी क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (बिरसानगर) के द्वारा 21 और 22 अप्रैल 2025 को ईस्टर के उपलक्ष्य में ईस्टर महोत्सव का आयोजन गुड़िया मैदान बिरसानगर जोन न. 2 में किया जा रहा है, जिसमे मुख्य वक्ता पास्टर सलीम खान (चंडीगढ़) से आ रहे हैं.
साथ ही बराक टीम के द्वारा प्रभु येशु की गीतों को गया जायेगा प्रभु येशु मसीह की पुनरुत्थान दिवस को ईस्टर डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रभु येशु मसीह मुर्दा में से तीसरे दिन जी उठे. मानव जाति के पापों के लिए प्रभु येशु मारा गया, गड़ा गया और तीसरे दिन मुर्दा में से जी उठा, ताकि मानव जाति को बचाया जा सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीपक, नोएल, संजीव, आशीष, सामंत, जोएल, सैम, रोशन, एली, दिमु योगदान निभा रहे हैं.