जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर एक साल से अधिक समय तक यौन शोषण करने और ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. घटना 10 मार्च से 2023 से 31 दिसंबर 2024 के बीच की है. युवती पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली है.
मामले में युवती ने गोलमुरी निवासी निखिल कुमार, सूरज कुमार और सुमन कौर के खिलाफ गोलमुरी थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस को युवती ने बताया कि निखिल से दोस्ती हुई थी. बाद में दोनों में प्रेम हो गया. प्रेम होने के बाद यौन शोषण किया. जब शादी करने का दबाव बनाया तो निखिल ने इंकार कर दिया. इधर युवती के बयान पर थाना में केस दर्ज होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.