- सामूहिक संकल्प से सोसाइटी में किया गया धार्मिक आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आशियाना अनंतारा सोसाइटी में रामनवमी के पावन अवसर पर सामूहिक रूप से वीर बजरंगबली का ध्वज फहराया गया. सोसाइटी के 394 फ्लैट्स के सभी फ्लैटधारकों ने मिलकर इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया और सोसाइटी के पार्क में बजरंगबली का ध्वज लहराया. धार्मिक अनुष्ठान के साथ विधिपूर्वक सुंदरकांड का पाठ सम्पन्न किया गया, जिससे सोसाइटी में पवित्रता और श्रद्धा का माहौल बना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमटीएमएच यूनियन के सेक्रेटरी पीजी राव का निधन, शोक की लहर
सोसाइटी के लोगों ने बजरंगबली के रक्षात्मक आशीर्वाद की कामना की
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि सोसाइटी के निवासियों का विश्वास है कि वीर बजरंगबली सभी के सामूहिक रक्षक हैं. उनके आशीर्वाद से सोसाइटी में कोई भी अनहोनी घटना नहीं घटती है। इसलिए यह धार्मिक आयोजन हर साल सामूहिक रूप से किया जाता है. इस अवसर पर विकास सिंह, रजनीश सिंह, आर.के. शरण, अरविंद कुमार सिंह, सुरेश रजक, वाई.पी. शर्मा, वाई.एन. सिंह, भगवान प्रसाद गुप्ता, सूरज प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, ए.के. मैथी, अंकित शर्मा, विजय सिंह, विजन मंडल, ए.के. सिंह, सपन दास समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.