फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के तुलसी भवन, बिस्टुपुर में आज “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके संयोजक सांसद विद्युत महतो थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो के मार्गदर्शन में चुनाव सुधारों पर व्यापक और सार्थक चर्चा हुई.
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अमरप्रीत सिंह काले ने अपने विचार रखते हुए कहा: “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘एक देश, एक चुनाव’ का सपना केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में उठाया गया दूरदर्शी संकल्प है – जो निश्चित रूप से साकार होगा.”
काले ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी ने अब तक राष्ट्र निर्माण के लिए जो भी ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, वे जन-कल्याण को केंद्र में रखकर लिए गए हैं. उनके सभी फैसलों ने देश की दिशा और दशा बदलने में अहम भूमिका निभाई है. ‘एक देश, एक चुनाव’ भी उसी श्रंखला की एक मजबूत कड़ी है, जो लोकतंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी.”
इस संगोष्ठी में भाजपा कार्यकर्ताओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही.
सभी वक्ताओं ने एकमत से यह भावना प्रकट की कि एकरूप चुनाव प्रणाली देश को राजनीतिक स्थिरता, व्यवस्थित प्रशासन और व्यय नियंत्रण की दिशा में आगे ले जाएगी.