फतेह लाइव, रिपोर्टर

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गुरुद्वारा के पीछे स्थित एक होटल के बाहर खड़े वाहनों में शुक्रवार देर शाम असमाजिक तत्वों ने आग लग दी. आग ने पार्किंग में खड़ी दो पहिया वाहनों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. आग की लपटें इतनी ऊंचाई तक जा रही थी कि दूर से उसे देखा जा सकता था. इधर, स्थानीय लोगों ने पास में ही बिल्डिंग में लगे फायर इक्यूपमेंट की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लोगों ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. हालांकि, पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

इस घटना में अजीत सिंह को स्कूटी और शुभम की बाइक समेत दो बाइक जलकर खाक हो गई. अजीत सिंह ने बताया कि वे चोला मंडलम में काम करते है. आज कार्यालय में एक मीटिंग थी. काफी संख्या में लोग जुड़े थे. इसी बीच सूचना मिली की वाहन में आग लग गई है. लोग अपने अपने वाहनों को मौके से हटाने लगे पर आग से चार वाहन जल गए. अजीत ने बताया कि चार की संख्या में युवक आए और बिल्डिंग के गार्ड से सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगी. इसी दौरान उन्होंने वाहनों में भी आग लगा दी. लोगों का कहना है कि आग बुझाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version