सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ जिला न्यायधीश को मंगलवार को दी जाएगी घटना की जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लौहनगरी के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने AISMJWA के प्रदेश सलाहकार और फतेह लाईव के मुख्य संपादक चरणजीत सिंह को स्क्रैप माफियाओं से मिली धमकी मामले की निंदा की है. उन्होने कहा कि ऐसे मामलों पर जिला प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेने की जरूरत है और आज अगर कार्रवाई न हुई तो पत्रकारों को धमकाने वालों का मनोबल बढ़ेगा.
उन्होने कहा कि यह एक गंभीर विषय है कि मीडिया किसी मामले का खुलासा करती है और उसके संपादक को धमकी दी जाती है. उन्होने कहा कि अगर जिला प्रशासन इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करतीं तो न्यायालय में आरोपियों के विरुद्ध शिकायतवाद दर्ज किया जाएगा.
वे बोले मीडिया की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर काम करें.
उन्होंने कहा कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, जिला न्यायधीश को शिकायत की कॉपी देकर घटना की जानकारी दी जाएगी. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी फैक्स के माध्यम से अवगत कराया जायेगा.
इधर, इस मामले को जिला न्यायलय के पूर्व लोक अभियोजक सुशील कुमार जयसवाल ने कानूनी कार्रवाई में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन पत्रकार को दिया है. वहीं कई राजनितिक संगठनों ने भी घटना की निंदा की है. पत्रकार संगठनों ने डीजीपी और जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा को व्यक्तिगत रूप से मामले की जानकारी देने का मन बनाया है.