फतेह लाइव, रिपोर्टर।
उत्तर प्रदेश में सिख युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न किये जाने की घटना पर भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने ट्वीट कर दोषी पर कार्यवाई कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी। इसी ट्वीट पर कानपुर पुलिस कमिशनरेट ने जवाब देते हुए सोमू को आश्वासन दिया है की दोषियों पर करवाई की जाएगी। सोमू ने घटना की भर्त्स्ना करते कहा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्य मंत्री जोगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के डी जी पी भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को भी ट्वीट किया था. इसी क्रम में कानपुर पुलिस कमिशनरेट से जवाब आया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में कानपुर के श्याम नगर निवासी अमोलदीप सिंह उनकी पत्नी गुनीत कौर के साथ देर रात अपनी थार गाड़ी घर वापस आ रहा था। तभी भारतीय जनता पार्टी से वार्ड 95 यशोदा नगर से पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला ने शराब के नशे में ओवरटेक करते समय पास ना मिलने पर अपने बाउंसरों के साथ मिलकर युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया है। कानपुर पुलिस कमिशनरेट ने ट्वीट कर सारी जानकारी दी है. सोमू ने कानपुर पुलिस कमिशनरेट के ट्वीट पर संतोष व्यक्त किया है.