फतेह लाइव, रिपोर्टर

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कल्याण नगर में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान छवि लोहार के रूप में हुई है. घटना उसके घर के रूम में हुई, जहां चारों ओर खून फैला हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पत्नी घर में ही मौजूद थी और उसका दावा है कि छवि लोहार ने आत्महत्या की है, लेकिन मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी के किसी से प्रेम संबंध थे और उसी के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़ें Bokaro : तेनुघाट ओपी प्रभारी के पद पर छटन महतो ने दिया योगदान

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गई है. मृतक की पत्नी घर में ही मौजूद थी और उसका दावा है कि छवि लोहार ने आत्महत्या की है, लेकिन मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी के किसी से प्रेम संबंध थे और उसी के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों पहलुओं, हत्या और आत्महत्या पर जांच कर रही है. कमरे की हालत देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी और भाई से पूछताछ कर रही है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version