समस्याओं से अवगत हो स्कूल के विकास का दिया भरोसा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर स्थित आदर्श विद्या निकेतन मध्य विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह शामिल हुए। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्वागत कर मुख्य रूप से 2011 से झारखंड सरकार के द्वारा स्कूल को दी जाने वाली अनुदान की राशि को बंद करना, प्रतियोगी परीक्षाओं में स्कूल को मान्यता नहीं देना, अनुदान नही मिलने से गरीब बच्चो की पढ़ाई बाधित होने, छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था नहीं होने संबंधी विषयों में चर्चा हुई।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : एसएसपी ने पुलिस सभा में सुनी समस्याएं

विधायक ने स्कूल के सभी कमरों का निरीक्षण कर तत्काल दूरभाष से उपायुक्त को स्कूल की समस्याओं से अवगत करा कर निदान की मांग की। उपायुक्त ने समस्याओं को जल्द समाधान का भरोसा दिया। इस अवसर पर स्कूल समिति के रणविजय सिंह, बनानी डे, हेमा कुमारी, सुजाता कुमारी, बीरेंद्र सिंह, ब्रिज मोहन सिंह, दुर्गा कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version