तीन वर्षों का होगा सोखी का कार्यकाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में बारीडीह गुरुद्वारा के नए प्रधान के रूप में अगले तीन वर्षों के लिए (31 मार्च 2027 तक के लिए) सरदार अवतार सिंह सोखी की घोषणा की गई एवं उन्हें प्रधान पद का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया। ज्ञातव्य है कि कई दिनों से बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने सेंट्रल कमेटी के निबंध संविधान के अंतर्गत सरदार अवतार सिंह को नया प्रधान बनाया है।

यह भी पढ़े : NEET Paper Leak: SC में NEET पर अहम सुनवाई आज, CBI को मिली बड़ी सफलता, तीन डॉक्टर गिरफ्तार

इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्र पाल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरजिंदर सिंह, जसपाल सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह गुल्लू, दर्शन सिंह काले, एवं बारीडीह की संगत के रूप में रविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह खुशीपुर, जसवंत सिंह, साधू सिंह, जसपाल सिंह, राजेंद्र सिंह चीमा, विक्रमजीत सिंह भुल्लर, हरविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, मंगल सिंह, सर्बजीत सिंह, सतबीर सिंह, सविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, मुख्तार सिंह, मनजीत सिंह, खुशविंदर सिंह, पाल सिंह आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने नए प्रधान को बधाई देते हुए सभी लोगों को मिलाकर अच्छे लोगों की कमेटी बनाकर गुरु घर की सेवा करने का अनुरोध किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version