Jamshedpur.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी और बचपन के मित्र आजाद नामक व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने बीती रात गोली मारी गई. गंभीर हालत में घायल आजाद को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार आजाद नामक व्यक्ति अपनी कार से घर जा रहे थे. इसी दौरान कार से उतरते वक्त पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी जिससे एक गोली आजाद के कंधे में जाकर लगी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी आसानी से वहां से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच अस्पताल पहुंचे. जहां अपने करीबी घायल आजाद से मिले और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के एसएसपी से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया जायेगा. घटना के बाद आसपास के लोगों ने टीएमएच अस्पताल में हंगामा किया. भीड़ को देखते हुए टीएमएच अस्पताल में क्यूरटी टीम तैनात की गई. सिटी एसपी के विजय शंकर टीएमएच अस्पताल पहुंचे. घायल व्यक्ति से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली गई, हालांकि सिटी एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घायल व्यक्ति की निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.


वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला. लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में नशीले पदार्थ का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से इस तरह की घटना सामने आ रही है. साथ ही साथ क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से बढ़ गया है. पुलिस इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें और जल्द से जल्द इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी करे नहीं तो आजादनगर थाना का घेराव करेंगे.