फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा श्री कलगीधर में बाबा दीप सिंह का जन्म दिहाडा श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया. सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान चरणजीत कौर एवं उनकी सारी टीम, बाबा दीप सिंह सेवा दल एवं सिख नौजवान सभा एवं समूह संगत के सहयोग से यह कार्यक्रम आहूत किया गया था.

सबसे पहले शुक्रवार से चल रहे श्री अखंड पाठ का भोग पड़ा. रविवार को समाप्ति सुबह 10:30 बजे हुई. उसके उपरांत कीर्तन जत्था एवं कथा वाचक ने बाबा दीप सिंह की जीवनी सुना कर संगत निहाल किया. इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन सुखदेव सिंह मल्ली ने किया.

समागम में मुख्य रूप से सीजीपीसी भगवान सिंह और उनकी टीम, स्त्री सभा की प्रधान रविंदर कौर, रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल, जसबीर सिंह पदरी, गुरदीप सिंह काके, दिलबाग सिंह पिंटू, नौजवान सभा के रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गांधी गिल, जसबीर सिंह गिल, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह रैंबो, परमजीत सिंह विकी, राजविंदर सिंह राजू,रणजीत सिंह फौजी, सुरजीत सिंह काके, आजाद सिंह, सतनाम कौर बीबी, संदीप कौर, दलबीर कौर, बीबी रानी कौर, बेबी कौर, किरणदीप कौर एवं दानी सज्जनों एवं गणमान व्यक्तियों आदि ने सहयोग किया.



