फतेह लाइव, रिपोर्टर.










रेलवे की ओर से बीते दिनों रथ यात्रा को लेकर बादामपहाड़-पूरी रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. अब इस स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है. इस ट्रेन का नंबर 08379/80380 बादामपहाड़-पूरी-बादामपहाड़ होगा और यह ट्रेन दोनों ओर से दो चक्कर लाएगी. बादामपहाड़ से यह ट्रेन 6 और 14 जुलाई को चलेगी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : युवती को प्यार के जाल में फंसाकर कर ली ठगी, समेत क्राइम की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में
वहीं पूरी से 8 और 16जुलाई को चलेगी. यह ट्रेन सुबह 6 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और रायरंगपुर होते हुए सुबह 8.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी. 20 मिनट टाटानगर में रुकने के बाद 8.40 में पूरी के लिए रवाना हो जाएगी और चाकुलिया-झाड़ग्राम और हिजली होते हुए रात 9.15 बजे पूरी पहुंचेगी. वहीं पूरी से यह ट्रेन रात 2.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी. 20 मिनट रुकने के बाद 2.30 बजे बादामपहाड़ के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन शाम 6.15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी.