• पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की
  • क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के प्रेमकुंज अपार्टमेंट में तीन अपराधियों ने बुजुर्ग महिला पी. नागमणि को सफाईकर्मी बनकर ठगी का शिकार बना लिया. अपराधियों ने महिला के दोनों हाथ से सोने का कंगन निकालकर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पीड़िता के घर पहुंचकर उनके परिजनों से जानकारी ली और घटना की वस्तु स्थिति से अवगत हुए. उन्होंने इस दुखद घटना के संबंध में पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय समाजसेवियों से मिलकर पीड़िता को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें : Ghatasila : मजदूर दिवस पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन में भव्य कार्यक्रम आयोजित

सुनील गुप्ता ने यह भी बताया कि इससे पहले भी बागबेड़ा कॉलोनी में एक विकलांग लड़की से चैन लूटने की घटना हुई थी, और कुंवर सिंह मैदान स्थित एक वैज्ञानिक के घर चोरी की घटना का कोई सुराग नहीं मिला है. इन घटनाओं से स्थानीय लोग डर और असुरक्षा की भावना का सामना कर रहे हैं. श्री गुप्ता ने जिला प्रशासन से इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और इलाके में पेट्रोलिंग गाड़ी और गश्ती तेज करने की मांग की ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके. इस दौरान समाजसेवी सुधीर दुबे, रंजन सिंह, चंदन और अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version