जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट खरकाई नदी से 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में तैरता हुआ एक शव देख. बागबेड़ा पुलिस को सूचना दी. बागबेड़ा पुलिस नदी घाट पर पहुंचकर मृत युवक को नदी से बाहर निकाला. युवक कौन है कहां का निवासी है.
इस संबंध में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. थाना प्रभारी के के झा ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 28 वर्ष है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी में नहाने के दौरान डूब जाने की वजह से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जांच पड़ताल की जा रही है. मालूम हो कि चार दिन पहले भी नदी में शव बरामद हुआ था.